विकलांग Loan योजना – केंद्र सरकार ने शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए सरकारी योजना शुरू किया है. इस योजना के मदद से दिव्यांग / विकलांग व्यक्ति भी समृद्ध जीवन जी सकते हैं. अगर आप एक विकलांग है और आप प्रधानमंत्री विकलांग Loan योजना से loan लेना चाहते हैं. तो आपको किन दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी और कितना भी आज आपसे लिया जाएगा और आप कहां पर आवेदन कर सकते हैं.
विकलांग Loan लेने के लिए क्या दस्तावेज़ आपको चाहिए?
विकलांग Loan योजना के लिए निनमलिखित दस्तावेज़ आप के पास होने चाहिए ।
- पहचान पत्र
- पता प्रमाण पत्र
- passport size के photo
- आपका आधार card, राशन card,
- विकलांग प्रमाण पत्र,
- bank passbook की photocopy
- mobile number
एनएच एफडी के तहत विकलांगों को कौन सी bank loan देती है?
विकलांग Loan योजना में कौन सी bank आपको loan दे सकती है? National handicap, finance and development corporation, और Oriental Bank of Commerce, Punjab and सिंध bank यह bank आपको loan देती हैं. Nhfdc के तहत उपलब्ध.
विकलांग Loan योजना पर ब्याज दर क्या है?
Loan राशि ब्याज दर rate पचास हज़ार रुपए से कम loan पर पांच प्रतिशत तक का आपको ब्याज लगता है. पचास हज़ार से पांच लाख रुपए तक के loan पर छह प्रतिशत ब्याज़ दिया रहा होगा. जबकि पांच लाख से पंद्रह लाख रुपए तक के loan पर आपको सात प्रतिशत का ब्याज देना होगा. और पंद्रह लाख रुपए से पच्चीस लाख रुपए तक के loan पर आपको आठ प्रतिशत ब्याज देना होगा. बारतीज्वर bank ब्याज दर तय करती है और समय पर समय समय पर बदलती रहती है. इसलिए loan लेने से पहले bank से ब्याज दर के बारे में पूरी जानकारी ज़रूर कर लें.
महिलाओं के लिए NHfdC loan की ब्याज दरें क्या हैं?
National handicap finance and development co-operation से अगर कोई दिव्यांग विकलांग महिला loan लेती है तो पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ब्याज दर कम होती है. NH, FDC की माने तो दिव्यांग, विकलांग, महिला business loan के लिए इस loan को लेने से ब्याज दर में पुरुषों की तुलना में एक प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलती है. अगर कोई महिला विकलांग है और वह loan लेती है तो उसे पुरुषों के मुकाबले एक प्रतिशत तक की छूट मिलती है.
विकलांग Loan योजना के लिए आवेदन कहां कर सकते हैं?
वह भी हम आपको बताएंगे. National handicap finance and development corporation निमिकित मानडंडों को पूरा करने के लिए ऋण प्रदान करता है. Loan आवेदनकर्ता को भारतीय नागरिक होना चाहिए व्यक्ति को कम से कम चालीस प्रतिशत विकलांगता इसमें होनी चाहिए. आयु 18 से 45 वर्ष के beach और कम से कम दसवीं class पास होना ज़रूरी है. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पेशेवर योग्यता होना चाहिए व्यावसायिक गतिविधि उनकी व्यावसायिक योग्यता से संबंधित होनी चाहिए. Loan राशि पचास हज़ार से पच्चीस लाख तक, इसमें मिलेगी आपको और विकलांगकर्ता को परियोजना लागत का दस प्रतिशत वह करना होगा. Nhfdc पचासी प्रतिशत और राज्य सरकार पांच प्रतिशत इसमें प्रदान करेगी ब्याज दरें पांच प्रतिशत से आठ प्रतिशत प्रतिवर्ष के beach इसमें होंगी महिला कर्जदार को ब्याज दर में एक प्रतिशत की छूट मिलेगी. कार्यकाल, अधिकतम दस वर्ष के लिए आप यह loan ले सकते हैं. यानी कि यह जो loan आप लेंगे वह आप दस वर्ष तक के लिए ले सकते हैं.
प्रधानमंत्री विकलांग Loan योजना online आवेदन कैसे करें?
विकलांग Loan योजना की लिए आवेदन करने के लिए आपको राष्ट्र विकलांग वित्त एवं विकास निगम की आधिकारिक website nhfdc.nic.in पर जाना होगा और आप यहां पर जाकर के अपना आवेदन कर सकते हैं loan के लिए apply कर सकते हैं और अगर आप से यह नहीं होता तो आप सीधा अपने CSC center में जाइए और आप इस website पर जाकर के loan के लिए apply कर सकते हैं. तो दोस्तों अगर आप विकलांग है और आप कोई business करना चाहते हैं और उसके लिए loan लेना चाहते हैं तो आप इसमें loan ले सकते हैं. इसमें क्या काग़ज़ात की ज़रूरत पड़ेगी और क्या नियम आपको follow करने हैं. और कितना loan लेने पर कितना भी आज आपको मिलेगा सब कुछ हमने इस आर्टिकल में आपको बता दिया है. तो मिलते हैं किसी और आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यवाद.
- बिना आवेदन मिलेगी विकलांग, विधवा ,वृद्धा ,पेंशन लिस्ट मे नाम नहीं तो करे ये काम .
- यूडीआईडी कार्ड मान्य नहीं होने से विकलांगो को नहीं मिल पा रही सुविधा.
- SBI, PNB समेत सभी बैंक खाता धारकों के लिए नये 5 नियम 2024 से लागू .
- आपका भी जनधन खाता है तो आप भी यह गलती मत करें. नहीं तो आपका खाता भी बंद हो जाएगा .
- सलमान को आया शाहरुख पर गुस्सा . सलमान हो गए बेपर्दा, शाहरुख पर गिरी गाज ।