मोदी सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा – मोदी cabinet में केंद्रीय कर्मचारियों के DA में चार percent की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. बढ़े हुए भट्टे के बाद कर्मचारियों का DA 36% से बढ़कर 40% प्रतिशत हो जाएगा. इस फ़ैसले से सैंतालीस लाख कर्मचारियों और 58 लाख pension भोगियों को फ़ायदा होगा, दिए बढ़ोतरी. 1 July 2023 से प्रभावी होगी. जनवरी 2023 के बाद अब तक यह दूसरी बार है जब केंद्र कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की गई है.
DA में बढ़ोतरी का मतलब क्या होता है?
DA को अंग्रेज़ी में एक dearness allowance कहते हैं. हिंदी में कई बार लोग इसे महंगाई भत्ता भी बताते हैं. महंगाई भत्ता से ही इस पूरे गणित को ज़्यादा आसानी से समझा जा सकता है. असल में महंगाई की दर जितनी ज़्यादा होती है रुपए की value उतनी ही गिर जाती है यानी कि अगर आप की salary बढ़ने की speed महंगाई दर से match नहीं करती है या कहीं की कम रहती है इसका साफ मतलब होता है कि आपकी कमाई कम होती जा रही है इससे राहत देने के लिए सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाती है.
DA बढ़ोत्तरी से आखिर कर्मचारी की salary पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है?
DA पर पहुंचने के बाद केंद्र कर्मचारियों को मिलने वाली salary में इजाफे को ऐसे समझते हैं. अगर सरकार किसी केंद्र कर्मचारी को 18 हज़ार रुपए basic पर देती है तो कर्मचारी का महंगाई भत्ता फ़िलहाल 42% के हिसाब से 7508 रुपए होता है. वहीं इसमें 4% की बढ़ोतरी के बाद अगर 46% फीसदी के हिसाब से गणना करें तो यह बढ़कर 8280 रुपए हो जाएगा. यानी उसके हाथ में आने वाले वेतन में सीधे तौर पर सात सौ बीस रुपए का इज़ाफा देखने को मिलेगा. DA को साल में दो बार बढ़ाया जाता है all india CPI data यानी AI CPI index की दरों को ध्यान में रखकर ही इस पर कोई फ़ैसला लिया जाता है .
दलित आन्दोलन पर एक निबन्ध लिखिए। समाज पर उसके प्रभावों की चर्चा कीजिए।
DA में बढ़ोतरी के अलावा मोदी सरकार ने railway कर्मचारियों के लिए भी bonus की बात की है. खुद मोदी cabinet में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी. क्या कुछ कहा सुनिए. अरे अरे railway विभाग के non gazetted रेलकर्मियों के हित में है. और जैसा की दशहरा नज़दीक आ रहा है चौबीस October को और त्योहारों का season तो ग्यारह लाख सात हज़ार तीन सौ चालीस non gazetted employees railway के इनके लिए अठहत्तर दिन का bonus तय किया गया है यानी कि अठहतर दिन की जो उनकी salary है उसके बराबर उनको bonus देने का तय हुआ. इसके ऊपर लगभग एक हज़ार नौ सौ उनहत्तर करोड़ रुपए खर्च होंगे. यह productivity link bonus पिछले कई वर्षों से दो हज़ार दस ग्यारह से रेल विभाग अपने कर्मचारियों को देता है और इस बार भी इसको देने का निर्णय लिया गया है क्योंकि त्यौहार के समय हमको मिलेगा. वही किसानों के लिए भी अच्छी खबर है.
केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में कहा कि केंद्र मंत्री मंडल ने दो हज़ार चौबीस पच्चीस के लिए रवि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. यानी लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता को एक के बाद एक कई तोहफे दे रही है.
तो कैसी लगी आपको आज की यह जानकारी हमें comment box में लिखकर बताएं. साथ ही हमेशा की तरह अपने कुछ सुझाव भी दें जिसे हम और किन मुद्दों पर आर्टिकल लिखे .इन्हें और बेहतर कैसे बनाएं? इस beach आप रोज़ाना की updates के लिए currentnotes.com पर आते रहें. शुक्रिया.
- बिना आवेदन मिलेगी विकलांग, विधवा ,वृद्धा ,पेंशन लिस्ट मे नाम नहीं तो करे ये काम .
- यूडीआईडी कार्ड मान्य नहीं होने से विकलांगो को नहीं मिल पा रही सुविधा.
- SBI, PNB समेत सभी बैंक खाता धारकों के लिए नये 5 नियम 2024 से लागू .
- आपका भी जनधन खाता है तो आप भी यह गलती मत करें. नहीं तो आपका खाता भी बंद हो जाएगा .