उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2023 | Bagya llaxmi yojana 2023 | के लिए क्या है पात्रता, कैसे करें आवेदन?

उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2023 – UP में बेटियों के भविष्य को उज्जवल और सुरक्षित करने के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक है UP की, भागे लक्ष्मी योजना. योजना का मकसद प्रदेश की हर बेटी को सही पालन पोषण देना और ज़्यादा से ज़्यादा बच्चियों को शिक्षित करना है. बता दें योजना के तहत प्रदेश में बेटी के जन्म पर उसके माता पिता को आर्थिक मदद दी जाती है. और बेटी की पढ़ाई के दौरान भी सरकार उनकी मदद करती है. योजना का मकसद प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्याओं पर रोक लगाना है.

इस योजना से लाभ

यह योजना शुरू हुई थी साल 2017 में जिसके तहत प्रदेश में बेटी के जन्म पर उसके माता पिता को 50000 रुपए का एक bond दिया जाता है. जन्म के वक्त मिलाएँ bond इक्कीस साल में mature होकर दो लाख हो जाता है. इतना ही नहीं, जन्म के समय ही बेटी की मां को अलग से इक्यावन सौ रुपए दिए जाते हैं ताकि वो अच्छे से बच्ची का पालन पोषण कर सके. इसके बाद जब वो बच्ची कक्षा छह में प्रवेश करती है तो सरकार की ओर से तीन हज़ार की मदद कक्षा आठ में प्रवेश करने पर पांच हज़ार की मदद दसवीं में सात हज़ार की मदद और बच्ची के बारहवीं में पहुंचने पर आठ हज़ार रुपए बेटी के खाते में जमा किए जाते हैं. इस तरह जन्म से लेकर बेटी की पढ़ाई के दौरान सरकार कुल तेईस हज़ार रुपयों की मदद करती है.

योजना के लिए पात्रता

इस योजना के लिए पात्रता की बात करें, तो सबसे पहले तो आवेदक UP का रहने वाला हो. आवेदक के परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपए से कम हो या वह BPL category में आता हो. तभी इस योजना का लाभ उठा सकता है.

Update : आधार card holders के लिए अच्छी खबर आई है

पात्रता के लिए शर्तें

योजना कला प्रदेश की सिर्फ उन बच्चियों को दिया जाएगा जिनका जन्म साल दो हज़ार छह के बाद हुआ है. इसके अलावा बेटी के जन्म के एक महीने के अंदर ही आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकरण अनिवार्य होगा. बच्चे की शिक्षा सरकारी school में हो और बेटी की शादी अठारह साल से पहले नहीं होनी चाहिए. मालूम हो सरकारी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. पात्रता और शर्तें जानने के बाद अब आते हैं आवेदन पर. तो सबसे पहले तो बता दें योजना में registration के लिए कोई fees नहीं लगती है. योजना का आवेदन form पाने के लिए आपको सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक website पर जाना होगा. वहां से आप उत्तर प्रदेश भाग लक्ष्मी योजना application form का PDF download कर print करा सकते हैं. इसके बाद इसमें पूछी गई सभी ज़रूरी जानकारी भर दें और सभी ज़रूरीक्षज़ ज्

दस्तावेज़

आय प्रमाण पत्र

  1. जाति प्रमाण पत्र
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. passport size photo
  4. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  5. bank account, passbook
  6. माता पिता के आधार card

इन सब को फर्म के साथ attach कर दें और इस आवेदन form को अपने नज़दीकी आंगनवाड़ी केंद्र या फिर महिला कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा करा दें.

लेकिन अब अगर आप इस योजना के लिए आवेदन पहले से ही कर चुके हैं और अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, तो आप इसके status की जानकारी जहां आपने आवेदन form जमा किया है यानी कि आंगनवाड़ी केंद्र या फिर महिला कल्याण विभाग के कार्यालय से पा सकते हैं. तो बस आज की artical में इतना ही. इस artical में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी comment section में लिख कर बताना बिल्कुल ना भूलें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top