डाकघर की 5 सर्वश्रेष्ठ बचत योजना 2023 |Post Office Top Scheme | Children, Men ,Senior Citizen

डाकघर की 5 सर्वश्रेष्ठ बचत योजना 2023 – Post office की कुछ top scheme के बारे में बताएंगे जिनके अंदर यदि आप investment करते हैं तो आपको future के अंदर , पैसों की कमी नहीं होगी और आप एक safe investment कर सकते हैं. अब अपने future के लिए और जानेंगे कि आपको इन scheme के अंदर कितना interest of rate मिलता है या फिर आप minimum और maximum कितने रुपए invest कर सकते हैं. कैसे आप इन scheme के लिए apply कर सकते हैं और कौन कौन से document की requirement होगी.

post office saving

post office के अंदर saving के बारे में. तो आपको बता दें बहुत से लोग हैं जो अपने future के लिए saving करते हैं कोई बैंकों के अंदर FD करवाता है. कोई post office के अंदर करवाता है. कोई share market के अंदर भी अपने share खरीद के रखते हैं. ऐसे सभी अपने हिसाब से saving करते हैं. लेकिन बहुत से ऐसे भी होते हैं जो कम risk के साथ अपने future के लिए saving करना चाहते हैं. तो उनके लिए एक best option है post office के अंदर post office के अंदर बहुत सी scheme चलती है और ये सभी government scheme है इसलिए इनके अंदर return तो थोड़ा सा कम होता है लेकिन आपको future के लिए एक risk free investment मिल जाती है जिसके अंदर ना तो risk होता है और आपको अच्छा खासा return भी साथ साथ मिलता रहता है.

post office scheme

post office scheme के बारे में बता रहे हैं जिनके अंदर आप अपने हिसाब से कितने भी time के लिए invest कर सकते हैं और अच्छे bonus या फिर return इन scheme से आप ले सकते हैं.

1. Post Office Monthly Income Scheme (POMIS)

post office की mis scheme. यदि कोई person यदि कोई ऐसी scheme लेना चाहता है जिससे उसे monthly income मिलती रहे तो वह post office की Mi scheme यानी monthly income scheme ले सकता है. इस scheme के अंदर दोस्तों की interest of rate की बात करें तो 6.6 percent के हिसाब से interest of rate इस के अंदर दिया जाता है और minimum इस scheme के अंदर 1000 रुपए और maximum single account के अंदर 4.5 लाख रुपए और joint account के अंदर 9 लाख रुपए scheme के अंदर कोई person invest कर सकता है.

2. post office PPF public provident fund scheme

post office PPF public provident fund scheme यानी कोई भी person यह चाहता है कि वह long time तक अपनी saving करें अपने future के लिए और उसके बाद उसको अच्छा खासा पैसा मिले. तो वह post office की scheme ले सकता है. इस scheme के अंदर interest of rate की बात करें तो इसके अंदर 7.1 percent के हिसाब से interest और rate दिया जाता है और कोई person इस scheme के अंदर minimum 500 सौ रुपए invest कर सकता है और maximum 1.5 लाख रुपए इस scheme के अंदर invest कर सकता है और पंद्रह साल की maturity के बाद इस scheme के अंदर अच्छा खासा return मिलेगा क्योंकि दोस्तों पंद्रह साल तक आप invest करेंगे उसके बाद आपको अच्छा खासा return मिलेगा.

Update : आधार card holders के लिए अच्छी खबर आई है

3. post office R D scheme

Post office R D scheme या फिर R D account यदि दोस्तों कोई भी person यदि अपने future के लिए कोई safe investment करना चाहता है risk free investment के साथ तो वह post office के अंदर अपना R D account open करवा सकता है और उसके अंदर investment कर सकता है. इसके अंदर दोस्तों कोई person 100 रुपए minimum invest कर है और maximum की कोई भी limit नहीं है. 5.8 percent के हिसाब से interest of rate दिया जाता है. तो कोई person जो अपने future के लिए एक risk free investment करना चाहता है थोड़े थोड़े पैसों के हिसाब वह post office के अंदर अपना r d account open करवा सकता है।

4. post office national savings scheme

Post office national savings scheme या फिर national saving certificate. दोस्तों यह भी post office की कुछ top scheme के अंदर आती है क्योंकि दोस्तों कोई person इस scheme के अंदर एक safely investment कर सकता है, इस scheme के अंदर 1000 रुपए minimum और maximum की कोई भी limit नहीं है, यानी कितनी भी रुपए maximum invest कर सकता है और future के लिए save कर सकता है. इसके अंदर दोस्तों the interest of rate की बात करें तो इसके अंदर 6.8 percent के हिसाब से interest of rate दिया जाता है और इसके अंदर अच्छा खासा tax benefit मिलता है ना कोई TDS कटता है इसके अंदर आप कितने भी रुपए invest करते हैं तो उसके ऊपर आपको tax नहीं लगता यदि आप एक limit तक इसके अंदर invest करते हैं तो दोस्तों यदि कोई person जो एक investment करना चाहता है long time के लिए और risk free investment चाहता है. तो post office के अंदर national same scheme ले सकता है और इसके अंदर invest कर सकता है.

5. post office senior citizen same scheme

Post office senior citizen same scheme. post office same ही citizen same scheme एक long time investment के लिए best scheme में क्योंकि इस scheme के अंदर कोई भी person एक long time के लिए अपनी list भी investment कर सकता है. इसके अंदर दोस्तों कोई भी person 5 साल तक invest कर सकता है और इस scheme को 55 से 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति ले सकते हैं. यानी एक limit के according ही ली जा सकती है scheme और इसके अंदर बहुत सारे benefit मिलते हैं जैसे इसके अंदर tax free interest of rate होता है या फिर premature closure fees के अंदर facility होती है और इसके अंदर interest of rate की बात करें तो 7.4 percent के हिसाब से interest of rate scheme के अंदर दिया जाता है. तो दोस्तों यदि कोई person यदि long time के लिए कोई investment जाता है risk तो यह app post office की senior citizen same stream ले सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top