Team India का अगला coach बनने को तैयार है यह पूर्व खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ ने खड़े किए अपने हाथ. अब आराम के mood में है द्रविड़, BCCI से बोले बहुत काम कर लिया किसी और को दे माओक कप्तान रोहित चाहते हैं अभी coach बने रहे द्रविड़, फिर भी mister cool वापस घर लौटने को बेकरार. देखिए कौन है वह नाम जो जुड़ेगा team के साथ? जय शाह की final मोहर का है इंतज़ार? World cup final में team India की Australia के सामने छह wicket से दिल तोड़ देने वाली हार हुई थी. इस हार के बाद अब team India का एक युग खत्म होने जा रहा है. दरअसल cricket के गलियारों में यह खबर सामने आ रही है कि कई senior खिलाड़ी यह आखिरी world cup खेलने के बाद retirement की तैयारी कर रहे हैं. वहीं अब दूसरी report जो सामने आई है।
कौन सा खिलाड़ी लेगा द्रविड़ की जगह Team India का coach
उसमें दावा किया गया है कि राहुल द्रविड़ बतौर head coach के पद से इस्तीफ़ा देने जा रहे हैं. दरअसल राहुल द्रविड़ का दो साल का contract world cup के साथ ही खत्म हो चुका है. ऐसे में द्रविड़ contract को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं है. हालांकि कप्तान रोहित चाहते हैं कि द्रविड़ team के साथ जुड़े रहें. खबर सामने आ रही है कि team India को, VBS लक्ष्मण के तौर पर नया coach मिल सकता है. लक्ष्मण ने द्रविड़ की गैर मौजूदगी में कई बार coach की भूमिका निभाई है और अब आज से शुरू हुई Australia की 20 series में भी वही team के coach हैं. The Times of India की एक report को सही माना जाए तो फिर द्रविड़ ने अपने contract पर BCCI से बात कर ली है और contract को आगे बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने VBS लक्ष्मण के नाम की सिफारिश भी की है. और वह अपना role उनके साथ exchange करना चाहते हैं. जी हां, exchange का मतलब यह कि VBS लक्ष्मण जिस तरह से NCA के head की भूमिका निभा रहे हैं, वह भूमिका अब राहुल द्रविड़ निभाएंगे और राहुल द्रविड़ जिस तरह से मुख्य coach की भूमिका में है, उस पर अब VBS लक्ष्मण नज़र आऐंगे. खबर को अगर सही माना जाए तो लक्ष्मण ने भी मुख्य coach के तौर पर अपनी उत्सुकता व्यक्त की है.
बिजली बिल माफी योजना 2023 | Bijali bill mafi yojna 2024 all information in uttar pradesh
World cup के दौरान लक्ष्मण इस मामले में BCCI के अधिकारियों से मुलाकात भी कर चुके हैं. और उनकी और BCCI के beach अहमदाबाद में ही यह meeting हुई थी. Team India के coach के तौर पर लंबे वक्त के लिए अनुबंध कर सकते जिस पर जल्द ही वो हस्ताक्षर करेंगे. माना जा रहा है कि दक्षिण Africa के आगामी tour से पहले वो बतौर full time coach team के साथ जुड़ जाएंगे. और South Africa का उनका दौरा बतौर coach पहला दौरा होगा. राहुल द्रविड़ ने BCCI को सूचित किया है कि वह full time coach के तौर पर बने रहने के इच्छुक नहीं है. उन्होंने बीस सालों तक यह खिलाड़ी के तौर पर भारतीय team के साथ यात्रा की है और पिछले कुछ वर्षों से वह coach के तौर पर team के साथ है. फ़िलहाल उन्हें NCA पहुंचकर वहां प्रमुख की भूमिका निभाने में कोई दिक्कत नहीं है. इस भूमिका को वह पहले भी निभा चुके हैं और NCA भी उनके गृह नगर यानी कि बेंगलुरु में स्थित है. द्रविड़ पहले की तरह कुछ दौरों पर team के साथ जाने के लिए भी तैयार है, लेकिन वह full time coaching के लिए तैयार नहीं है.
- बिना आवेदन मिलेगी विकलांग, विधवा ,वृद्धा ,पेंशन लिस्ट मे नाम नहीं तो करे ये काम .
- यूडीआईडी कार्ड मान्य नहीं होने से विकलांगो को नहीं मिल पा रही सुविधा.
- SBI, PNB समेत सभी बैंक खाता धारकों के लिए नये 5 नियम 2024 से लागू .
- आपका भी जनधन खाता है तो आप भी यह गलती मत करें. नहीं तो आपका खाता भी बंद हो जाएगा .