सलमान को आया शाहरुख पर गुस्सा भरी भीड़ में fake दी सलमान के मुंह पर चाय शाहरुख ने किया पलटवार ऐश्वर्या से नज़दीकियों पर, शाहरुख गए पलट. रात भर की call details से घबरा गए सलमान. दे डाली जान से मारने की धमकी. आगे कुआ पीछे खाई . ऐश्वर्या ने ये कैसी आग लगाई? सलमान हो गए बेपर्दा, शाहरुख पर पूरी गाज गिराई . सलमान और शाहरुख दोनों ही Bollywood के महानायक है. उनकी दोस्ती और दुश्मनी media और fans में हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है. यह दोनों star अपने career के शुरुआत से लेकर आज तक filmo में अपने दम पर आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन इनकी दोस्ती जितनी गहरी थी, उससे भी ज़्यादा इनकी दुश्मनी हो गई .

सलमान और शाहरुख के झगड़े की वजह ऐश्वर्या

इनसे की सबसे बड़ी वजह थी बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐश्वर्या इन दोनों नायकों के beach के झगड़े की वजह कैसे हो सकती है तो हम आपको बताते हैं कि कैसे ऐश्वर्या इन दोनों दोस्तों के झगड़े की वजह बनी, लेकिन उससे पहले हम सलमान और शाहरुख के ऐश्वर्या विवाद के पहले के कुछ से पर्दा उठाएंगे दरअसल सलमान और शाहरुख की पहली टक्कर 2008 में ओम शांति ओम और सांवरिया के release होने के समय हुई थी. सलमान खान का guest appearance शाहरुख खान के film ओम शांति ओम में था. इसके बाद एक party में हुई अनबन में दोनों के beach चक्कर हो गई और जमकर धक्का मुक्की हुई लेकिन यह घटना इतनी बड़ी नहीं थी जितनी ऐश्वर्या को लेकर हुई. दरअसल सलमान को शाहरुख की हरकत पर शक होने लगा. उन्हें लगा कि शाहरुख ऐश्वर्या से करीबी बढ़ा रहे हैं और उनके और ऐश्वर्या के beach बड़ा रोड़ा वन रहे हैं. अब सलमान ने पहले तो शाहरुख को phone पर समझाया लेकिन शाहरुख मुकर गए कि ऐसा कुछ नहीं है और ऐश्वर्या उनके पास एक friend है लेकिन उनकी इस बात पर सलमान अब शक तथ्य और उन्होंने ऐश्वर्या और शाहरुख के phone calls देखे तब वो wait करने लगे कि कब शाहरुख मिलेंगे और उनसे बदला लूंगा. वही एक event के दौरान शाहरुख के साथ सलमान भीड़ गए और शाहरुख को ज़बरदस्त थप्पर मार दिया और फिर जमकर मारपीट की. उस समय सलमान नशे में धुत थे. इन्हें सलमान को एक case पर Mumbai police ने उन्हें अंदर कर दिया था. पर दिलचस्प बात तो यह रही कि अगले दिन कुछ शाहरुख़ उन्हें jail से निकलवाने court और फिर jail पहुंच गए. सलमान और शाहरुख़ के इस घटना की चर्चा media में आज तक बनी है.

Bobby Deol की पहली blockbuster हो सकती है ANIMAL | 28 साल मे 6 hit ..

दोस्ती से दुश्मनी का सफर शायद इसके बाद शुरू हुआ. हमेशा की तरह media ने दोनों के beach के रिश्ते को बढ़ाने का वजह ढूंढा लेकिन कुछ भी साफ नहीं था. दोनों ने media के सामने अपनी अपनी बातें share की और अपने तौर पर अपने स्थान को defend किया लेकिन जब वो ऐश्वर्या ने सलमान को धोखा दिया, उस समय शाहरुख की सलमान के अकेले कंधे बने थे, तब वह धीरे धीरे सब ठीक होने लगा. 2014 में सलमान और शाहरुख की दोस्ती वापस दिखाई दी. जब वह दोनों ने award function में साथ में stay share किया. इसके बाद उनका एक दूसरे के साथ दोस्ती काफी मज़बूत हो गई. इससे पहले दोनों ने एक दूसरे के films के promotion में भी साथ काम किया जिससे उनकी दोस्ती और भी मज़बूत हुई. वक़्त के साथ लोग बदल सकते हैं और दोस्ती भी वापस हो सकती है आप इसे इश्क प्यार और दोस्ती पर क्या कहेंगे हमें comment box में ज़रूर लिखिएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top