SBI, PNB समेत सभी बैंक खाता धारकों के लिए नये 5 नियम 2024 से लागू .

अगर आपका bank में खाता है किसी भी bank में हो सरकारी bank हो या फिर private bank में हो तो 2024 में bank खाता धारकों के लिए पांच नए नियम लागू होंगे. जिससे bank खाता धारकों की बल्ले बल्ले होने वाली है. जी हां साथियों, अगर आपका bank में खाता है चाहे आपका SBI (State Bank of india ), ICICI Bank , Canara Bank मे हो, कोई भी Bank हो, तो 2024 में आपके लिए पांच नियम लागू होने वाले हैं. जिसमें bank खाताधारकों को ज़बरदस्त फ़ायदा मिलने वाला है और भारतीय state bank में अगर आपका खाता है तो आपको खास तौर पर मिलने वाला

बैंक खाता धारकों लागू नियम

(1) UPI ID के लिए नये नियम national payment of corporation, India की तरफ से देश भर के सभी bank और UPI service provider को यह निर्देश दिया गया है कि जो भी ग्राहक पिछले एक साल से ज़्यादा समय से online transaction नहीं कर रहा है और अभी तक उसने एक भी transaction नहीं किया है तो उन सभी UPI ID को बंद कर दिया जाएगा देखिए अगर आप PhonePe, Google Pay या Paytm जैसी कोई भी UPI ID चलाते हैं और आपने UPI ID बना रखा है लेकिन पिछले एक साल से ज़्यादा तक आपने कोई भी transaction online नहीं किया है तो आपका UPI ID बंद कर दिया जाएगा. इकत्तीस December के बाद आप online payment ऐसे UPI ID से नहीं कर पाएंगे. एक जनवरी दो हज़ार चौबीस से आपका UPI ID बंद हो जाएगा देखिए आप 21 December के बाद ऐसे UPI ID से online transaction नहीं कर पाएंगे क्योंकि 1 जनवरी 2024 से आपका वह UPI ID बंद कर दिया जाएगा. अगर आप इसे चालू रखना चाहते हैं तो आप इसे 21 December तक कोई भी online transaction कर सकते हैं नहीं तो आपका यह है UPI ID बंद हो जाएगा.

(2) loan लेने वालों के लिए नियम, अक्सर कई लोग bank से loan लेते समय कोई भी दस्तावेज़ जमा करते हैं. जैसे या तो खेत की रसीद, घर का paper या अन्य किसी document देकर loan लेते हैं और loan पूरा देने के बाद भी bank के द्वारा उनको कागजों को नहीं लौटाया जाता है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि दो से तीन महीने हो जाने के बाद भी उन काग़ज़ को नहीं लौटाया जाता है. तो इस पर RBI ने दिशा निर्देश जारी किया है कि maturity पूरी होने के तीस दिनों के अंदर हर हाल में paper को लौटाना होगा paper नहीं लौटाने की स्थिति में 30 दिन के बाद हर एक दिन पर 5000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से उस पर penalty लगेगी और यह bank को ग्राहक को देना होगा. यह निर्देश भी सभी बैंकों के लिए लागू हो गया है.

(3) Bharti State Bank ग्राहकों के लिए खास तोहफा, SBI ग्राहकों के लिए अब online transaction mini statement जैसी कई सुविधा अब आपको घर पर ही मिलेगी. भारतीय state bank के द्वारा नई service से कर्मचारी आपके घर आऐंगे और सारी सुविधा आपको दिया जाएगा. अब आपको bank जाने की ज़रूरत नहीं है. अगर आपका भारतीय state bank में खाता है और आप अपना statement निकलवाना चाहते हैं तो अब यह सुविधा आपको घर बैठे ही मिलेगी इसमें आपको bank जाने की आवश्यकता नहीं है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किन किसानों को मिला और किसे नहीं मिला आइये जानते है .

(4) उत्तर प्रदेश के हर गांव में पांच kilometer के दायरे में खोली जाएगी bank शाखा. उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा यह ऐलान किया गया है कि 2024 तक उत्तर प्रदेश के हर एक गांव में पांच kilometer के दायरे में bank शाखा को ली जाएगी. दो हज़ार चौबीस तक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं.

(5) Bank ग्राहकों को दिया RBI ने बड़ा तोहफा, देखिए जो bank depositor को RBI के द्वारा बड़ा तोहफा दिया गया है. अक्सर bank में FD कराने वाले deposit यानी कि लोगों के लिए 2024 में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. Majority पूरा होने से पहले 1 करोड़ तक की राशि को आप beach में ही तोड़ सकते हैं. पहले RBI के द्वारा पंद्रह लाख रुपए की यह राशि रखी गई थी यानी कि maturity पूरा होने से पहले पंद्रह लाख रुपए तक की राशि की affidavit को आप तोड़ सकते थे लेकिन अभी से बढ़ाकर के एक करोड़ रुपए तक कर दिया है. देखिए जो पहले RBI का नियम था कि अगर आप अपनी FD beach में तुड़वाना चाहते हैं आपको पैसों की ज़रूरत पड़ गई है तो आप अपनी FD को 15 लाख रुपए तक की FD को तुड़वा सकते थे लेकिन अब एक करोड़ तक की अपनी FD को आप तुड़वा सकते हैं तो साथियों यहीं तक कुछ नियम जो दो हज़ार चौबीस में bank खाता वालों के लिए लागू होने वाले हैं. जो हमने आपको step by step बता दिया है आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगा हो तो एक like, share, comment ज़रूर करिएगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top