आपका भी जनधन खाता है तो आप भी यह गलती मत करें. नहीं तो आपका खाता भी बंद हो जाएगा .

अगर आपका भी जनधन खाता है तो आप भी यह गलती मत करें. नहीं तो आपका खाता भी बंद हो जाएगा और अगर आपका खाता बंद हो चुका है तो आप उसे कैसे चालू करवा सकते हैं. क्योंकि जनधन के बीस प्रतिशत खाते यह हो चुके हैं. जी हां साथियों जो जनधन योजना में खाते खोले गए थे उसमें 20 प्रतिशत खाते ऐसे हैं जो निष्क्रिय हो चुके हैं और यह खाते निष्क्रिय क्यों हुए हैं इसका क्या कारण है अगर आपका भी जनधन का खाता है तो आप भी यह गलती मत करिएगा नहीं तो आपका जनधन का खाता बंद हो जाएगा. और अगर आपका खाता बंद भी हो चुका है तो आप उसे किस प्रकार से फिर से चालू करवा सकते हैं. सब कुछ जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं. तो आर्टिकल आखिर तक ज़रूर पढिए लेकिन उससे पहले अगर आपने आर्टिकल को like नहीं किया है तो like करिएगा तो चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं.

Media report से मिली जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री भागवत करार ने राज्यसभा में एक लिखित सवाल के उत्तर में कहा है की . 6 दिसम्बर तक प्रधानमंत्री जनधन योजना में कुल 10.43 करोड़ खाते निष्क्रिय हैं. इनमें से 4.93 करोड़ खाते महिलाओं के हैं. उन्होंने बताया कि bank से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत करीब 51.11 करोड़ खातों में से करीब बीस फीसदी खाते 6 December तक निष्क्रिय थे. देखिए यह जो 10 करोड़ से ज़्यादा खाते निष्क्रिय हुए हैं उनमें 4.93 करोड़ खाते महिलाओं के हैं. यानी कि महिलाओं के खाते सबसे ज़्यादा निष्क्रिय किए गए हैं.

क्यों जनधन खाता बंद कीये गये ?

बंद पड़े जनधन खाता में अभी भी करीब बारह हज़ार सात सौ उनासी करोड़ रुपए जमा है. यह पैसा इन खातों में कुल जमा का करीब 6.12 प्रतिशत है. वित्त राज मंत्री ने बताया कि बंद पड़े खातों पर भी ब्याज मिलता रहता है. उनकी तरफ से बताया गया है कि bank ऐसे account की संख्या कम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इन पर सरकार लगातार निगरानी कर रही है. जन धन खाता अगर आपका बंद हो गया है तो उसे खुलवाने से पहले यह पता कर ले कि आपका खाता क्यों बंद हुआ है? देखिए अगर आपका खाता जन धन का बंद हो चुका है तो आप पहले यह पता करने की कोशिश करें कि आपका खाता किस कारण से बंद हुआ है.

प्रधानमंत्री विकलांग Loan योजना 2023| कैसे मिलता है | कितना ब्याज |क्या डाक्यूमेट चाहिए पूरी जानकारी .

कैसे reopen करे जनधन खाता ?

क्यों? यह खाता आपका बंद हुआ है. सबसे पहले आपका जहां जनधन खाता है. वह आधार card से link होना चाहिए. अगर ऐसा है तो आपको फिर कोई समस्या नहीं होगी. अगर जनधन खाता आधार से link है और काफी समय से लेन देन उसमें नहीं हुआ है और उसकी वजह से वह निष्क्रिय हुआ है तो चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है. देखिए अगर आपके खाते में जो जनता का जो खाता है उसमें आधार card लगा हुआ है तो अगर वह लेन देन की वजह से निष्क्रिय हुआ है तो इसमें आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है. Bank को आधार card की जानकारी देने और KYC करने के कुछ समय बाद आपका खाता फिर से सक्रिय कर दिया जाएगा. साथियों, अगर आपका जनधन खाता लेन देन की वजह से निष्क्रिय हुआ है. तो आप bank में जाकर के अपने जनधन खाते में अपना आधार card लगवाइए और उसकी KYC करवाइए. आपका जो खाता है वह फिर से चालू हो जाएगा. लेकिन अगर आपका जन धन का खाता है तो आपको यह गलती नहीं करनी है. आपको अपने खाते में लेन देन चालू रखना है. अगर कोई दो साल तक अपने खाते में लेन देन चालू नहीं रखता है तो उसका जो खाता है वह निष्क्रिय कर दिया जाता है. तो यही थी जानकारी कि 20 प्रतिशत खाते क्यों निष्क्रिय हुए हैं? यह जो बीस प्रतिशत खाते निष्क्रिय हुए हैं. इनका भी यही सबसे बड़ा कारण है कि इन खातों में पिछले दो सालों से कोई भी transaction नहीं हुआ है कोई भी लेनदेन नहीं हुआ है तो आप ऐसी गलती मत करिएगा नहीं तो आपका भी खाता निष्क्रिय हो जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top