दोस्तों अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं और अगर आपको 15वी किस्त का पैसा नहीं मिला है तो उसका क्या कारण है और किन किसानों को आगे भी इसका पैसा नहीं मिलेगा जिन किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा पिछले दिनों किसानों के खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पंद्रहवी की किस्त transfer की थी जिसका लाभ देशभर के करोड़ों किसानों भाइयों को मिला था प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश भर के करोड़ों किसान भाइयों को हर साल 6000 रुपये भेजे जाते हैं. ये रूपे किसान भाइयों के खाते में तीन किश्तों में आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाते हैं या तो आप जानते ही हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का जो पैसा दिया जाता है वह 6000 रुपये हर साल दिया जाता है और तीन किस्तों में यह पैसा direct किसानों के खाते में पहुंचता है।
किसान सम्मान निधि योजना लाभ किसे मिलेगा ?
जिन किसानों को मिलता है इस योजना का लाभ पाने वाले किसानों को भारत का नागरिक होना चाहिए यानी कि जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहता है, वह भारत का नागरिक हो, किसान को भूमिका, स्वामी होना चाहिए. किसान को भूमिका कुल क्षेत्र पल दो hectare से अधिक नहीं होना चाहिए यानी के दो hectare से कम ज़मीन हो. किसान का परिवार किसी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए. इसके अलावा किसान के परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. अगर आप यह पात्रता रखते हैं तो आप किसान सम्मान निधि के हकदार हैं.
किन किसानों को नहीं मिला लाभ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि 15वी किश्त का लाभ उन किसानों को नहीं मिला है जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया था. जिन किसानों का आवेदन स्वीकार नहीं किया गया था जिन किसान भाइयों ने योजना के पात्रता मानडंडों को पूरा नहीं किया था. इसके अलावा जिन किसानों ने योजना के शर्तों का उल्लंघन किया था उन्हें योजना का लाभ भी नहीं मिला है. यानी कि जिन किसानों ने नियम और शर्तों को पूरा नहीं किया और जिन्होंने आवेदन नहीं किया है उन्हें इस योग का लाभ नहीं मिला है यदि कोई भी किसान भाई योजना का लाभ नहीं पा रहा है तो उसे योजना की आधिकारिक website पर जाकर अपना लाभार्थी list check करना चाहिए यदि किसान का नाम लाभार्थी सूची में नहीं है तो उसे योजना के लिए आवेदन करना चाहिए. तो यही थी जानकारी कि 15वी किस्त का लाभ किन किसानों को नहीं मिला है और क्यों नहीं मिला है वह भी अपने आप को इस आर्टिकल में बता दिया है और आगे भी किन किसानों को नहीं मिलेगा वह भी बता दिया है आर्टिक अगर आपको पसंद आया हो तो like, share, comment ज़रूर करिएगा .
- बिना आवेदन मिलेगी विकलांग, विधवा ,वृद्धा ,पेंशन लिस्ट मे नाम नहीं तो करे ये काम .
- यूडीआईडी कार्ड मान्य नहीं होने से विकलांगो को नहीं मिल पा रही सुविधा.
- SBI, PNB समेत सभी बैंक खाता धारकों के लिए नये 5 नियम 2024 से लागू .
- आपका भी जनधन खाता है तो आप भी यह गलती मत करें. नहीं तो आपका खाता भी बंद हो जाएगा .
- सलमान को आया शाहरुख पर गुस्सा . सलमान हो गए बेपर्दा, शाहरुख पर गिरी गाज ।
- Salaar trailer review : Trailer देख लोग हुये गुस्सा से आग बाबुगा .